Government-Led Integrated Approach for Delivery of Services to Smallholder Poultry Farmers
Jul 12, 2010
This Good Practice note documents the work of the Bastar Integrated Livestock Development Programme (BILDP), and demonstrates how simple cost effective interventions such as low cost protein rich feeding, de-worming, vaccination, low cost housing, egg-candling, use of bamboo for poultry feeders and waterers, have strengthened household poultry production systems of tribal farmers in the Bastar region of Chhattisgarh in India.
A key factor that has ensured the success of these interventions is the development, training and support provided to village facilitators (para-vets) who are equipped with the requisite knowledge and skills to deliver regular animal health services, particularly vaccination at the door-step of smallholder poultry rearers.
Authors: Prakash Shinde and Mamta Dhawan
To learn more about this Good Practice open/download from the links below.
सरकार के नेतृत्व में घरेलू मुर्गी पालन के लिए स्वास्थ्य सेवाएं
सरकार द्वारा कायम रखी गई यह गुड प्रैक्टिस दर्शाती है कि किस प्रकार कम लागत के प्रभावी हस्तक्षेपो से प्रोटीन युक्त भोजन, क्रमिनाशन, टीकाकरण, कम लागत के आवास, बांस से बने खाने और पीने के बर्तन, अंडो की कैडंलिंग जैसी तकनीको से घरेलू मुर्गी उत्पादन को मजबूत बनाने मे सहयोग मिला हैं। पर्याप्त विस्तार और पशु स्वास्थ्य सेवाओ की उपलब्धता ग्राम सहयोगकर्ताओ के सृजन के माध्यम से सरल हुई है। इससे छत्तीसगढ़ के बस्तर क्षेत्र के आदिवासी किसानों की मुर्गी पालन और कृषि प्रबंधन क्षमताओं में सुधार आया हैं।
इन उपायों से लाभार्थियों में कुक्कुट पक्षियों के स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ी है जिससे पक्षियो की मृत्यु दर को कम करने में योगदान मिला हैं। इनके झुंड के आकार मे तीन गुना तक वृद्धि हुई हैं जिससे आदिवासी क्षेत्रों में गरीब समुदायों की आजीविका पर सकारात्मक प्रभाव पड़ा है ।
लेखक: प्रकाश शिंदे, ममता धवन
इस गुड प्रैक्टिस पर अधिक जानकारी के लिए नीचे उल्लेख लिंक से डाउनलोड करे।