by
ruchita
—
published
Oct 08, 2012
—
last modified
Jun 03, 2014 03:59 PM
—
filed under:
Karnataka,
Small Ruminants,
BAIF,
Ethno-veterinary Practices
बायफ का उद्देशय है ग्रामीण परिवारों, विशेषकर वंचित और संसाधन गरीब परिवारों के लिये लाभकारी स्वरोज़गार के अवसरों का सृजन करना, तथा सुनिश्चित करना कि उनकी आजीविका मे स्थिरता हो और उनके जीवन की गुणवत्ता मे सुधार हो। इन उद्देश्यों को प्राप्त करने की दिशा मे बायफ ने सहभागी समुदाय से निरंन्तर बातचीत जारी रखी ताकि उनके द्वारा सामना की गई बाधाओं को पहचानने मे मदद कर सकें तथा सब मिल कर स्थानीय उपलब्ध संसाधनो के आधार पर संभव समाधान पर विचार कर सकें। कौशल मे बढ़ोतरी तथा प्रौद्योगिकी और ज्ञान संसाधन की पहुँच को सरल बनाना, अन्य प्रमुख कार्यान्वन रणनीतियाँ है।
Located in
Good Practices
/
Small Ruminants